सोलन :- राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में अभिभावक - शिक्षक संघ की आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आरंभ डॉ अंशु कौशल द्वारा अभिभावकों के स्वागत से किया। उसके उपरांत अभिभावकों के समक्ष डॉ बविता शर्मा ने आय एवम् व्यय का विवरण पेश किया गया, जिसे कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से पारित किया साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी द्वारा पिछले अकादमिक सत्र में दिए गए योगदान के लिए कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।
पी टी ए कार्यकारिणी द्वारा पिछले अकादमिक सत्र में किए गए कार्यों के लिए सराहना करते हुए प्राचार्य डॉ मदन लाल मनकोटिया ने पुरानी कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा कार्यकारिणी को भंग करने के घोषणा की। इसके पश्चात पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें हरीश शर्मा अध्यक्ष, संतोष शर्मा उपाध्यक्ष, डॉ बविता जनरल सेक्रेटरी, मेद राम कश्यप सह-सचिव तथा बलदेव कश्यप को मुख्य सलाहकार के पद पर मनोनीत किया गया। इसके अलावा डॉ हरिंद्र लाल, डॉ गीता नेगी, डॉ सुधीर कुमार, विजय वर्मा, मीरा,शिव कुमार, सुषमा तथा प्रवीण को पी टी ए कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के लिए मनोनीत किया गया।नई कार्यकारिणी के गठन के उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया तथा महाविद्यालय परिवार को आश्वासन दिलाया कि कार्यकारिणी सदैव छात्रहित में प्रशासन का साथ देगी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ एम एल मनकोटिया ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी तथा अभिभावकों का सभा में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ महाविद्यालय का शिक्षक तथा गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।
Reviewed by SBR
on
September 27, 2025
Rating:



No comments:
Welcome TO SBR Group