उपायुक्त से मिले सुबाथू अर्बन सहकारी समिति के निवेशक-खाताधारक

 


दि सुबाथू अर्बन सहकारी समिति में करोड़ों रुपए के घोटाले में उचित कार्रवाई न होने पर निवेशकों के सब्र का बांध टूटने लगा है। सब्जी मंडी सोलन स्थित सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे निवेशकों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और उसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंप मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने की मांग की। इतना ही नहीं निवेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व उनके द्वारा किए गए घोटाले के पैसों के निवेश की जांच भी करवाने की मांग की। उधर, निवेशकों का धरना रविवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में खाताधारकों व निवेशकों ने उन्हें बताया कि हमने अपनी खून-पसीने की कमाई से बचत करने समिति में निवेश किया है और करीब 2100 लोग ऐसे हैं जिनका पैसा समिति के पास जमा है।



उन्होंने बताया कि समिति के पूर्व अध्यक्ष ने करीब 18 करोड़ रुपए का गबन करके अपने पुत्र, रिश्तेदारों व मित्रों में लोन के रूप में बांट दिया, लेकिन यह पैसा वापस नहीं आया। पूर्व अध्यक्ष ने निजी निवेश में पैसा लगा दिया और इससे पैसा बनाया जबकि निवेशक अब अपने पैसों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। निवेशकों ने उपायुक्त को बताया कि यह सारा घटनाक्रम पिछले 10-12 वर्षों से चल रहा था और इस दौरान समिति का लगातार ऑडिट भी होता रहा, लेकिन सहकारिता विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई सवाल खड़े नहीं किए, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस सारे घोटाले में सहकारिता विभाग के कुछ अधिकारी भी उनका साथ देते रहे। आज दो वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन हमें हमारा पैसा नहीं मिला है जबकि घोटाला करने वाले चैन की नींद सो रहे हैं। निवेशकों ने उपायुक्त को बताया कि आज तक यह भी पता नहीं चल पाया कि पूर्व अध्यक्ष व डिफाल्टरों द्वारा लिया गया 18 करोड़ रुपया कहां गया और उसका क्या किया गया। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि इनकी संपत्ति जब्त की जाए और इस पैसे को लेकर भी जांच की जाए ताकि सच सभी के सामने आ सके। इसके अतिरिक्त विभाग के अधिकारियों की जांच की जाए कि उनकी नाक के नीचे किस तरह इतना बड़ा घोटाला समिति में हो गया। निवेशकों की बात सुनकर उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले को लेकर जल्द सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। निवेशकों के स मुख ही सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन से दूरभाष पर बात की और उन्हें मामले की तह तक जाने और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर समिति के वर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष जोगिंद्र ठाकुर, प्रकाश शर्मा, प्रदीप ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

उपायुक्त से मिले सुबाथू अर्बन सहकारी समिति के निवेशक-खाताधारक उपायुक्त से मिले सुबाथू अर्बन सहकारी समिति के निवेशक-खाताधारक Reviewed by SBR on September 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.