ताइक्वांडो-योगा टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने दिखाया हुनर

 


डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योगा टूर्नामेंट का समापन डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर प्रिंसिपल डीएवी कांगू सुरेश कुमार शर्मा बतौर ऑब्जर्वर, डीएवी लझियानी के प्रिंसिपल सुनील ठाकुर, प्रिंसिपल डीएवी जोगिंदर नगर संजय कुमार तथा डीएवी नरवाणा की प्रिंसिपल लता ठाकुर बतौर वेन्यू इंचार्ज उपस्थित रहे। डीएवी हमीरपुर के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर ऑब्जर्वर सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि सभी ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन जो इन प्रतियोगिताओं में नहीं जीत पाए उन्हें अगली प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत करके खुद को तैयार करें। इसी के साथ उन्होंने डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योगा टूर्नामेंट के समापन की घोषणा भी की।


विभिन्न वर्गों में विजयी रहे प्रतिभागियों को मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-19 बॉयज 51.55 किलो भार वर्ग के ताइक्वांडो मुकाबले में आरुष जसवाल क्लस्टर-5 गोल्ड मेडल, अंडर-19 गल्र्स ताइक्वांडो 46 किलो से कम भार बार वर्ग में पलक शर्मा क्लस्टर 5 तथा 44.46 भार वर्ग में क्लस्टर 5 की ही अलीशा ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीता। अंडर-17 गल्र्स ताइक्वांडो 49.52 भार वर्ग में क्लस्टर 3 की युविका ने गोल्ड मेडल तथा 52.55 भार वर्ग में आराध्या पंडित क्लस्टर 3 में ही गोल्ड मेडल जीता। अंडर-14 बॉयज ताइक्वांडो 17.21 भार वर्ग में क्लस्टर 3 के रीजनल ने गोल्ड मेडल जीता। डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योग टूर्नामेंट में 8 क्लस्टर के लगभग 400 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें ताइक्वांडो में 150 खिलाड़ी और योग में 240 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय डीएवी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बड़सर में सेवा पखवाड़ा के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर में 650 लोगों की हुई नि:शुल्क स्वस्थ्य जांच ।

ताइक्वांडो-योगा टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने दिखाया हुनर ताइक्वांडो-योगा टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने दिखाया हुनर Reviewed by SBR on September 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.