बद्दी विश्वविद्यालय में नए छात्रों के स्वागत हेतु आयोजित संगम 2025 फ्रेशर पार्टी उत्साह और उल्लास के बीच भव्यता से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट और रोशनी से सजाया गया, जबकि फ्रेशर छात्रों ने मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं कुलपति प्रो. जेके शर्मा ने अपने संबोधन में अनुशासन, कड़ी मेहनत और व्यक्तित्व विकास के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय जीवन केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि यह आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का भी अवसर है।
गौरव राम झुनझुनवाला भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान नेपाली लोकनृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, हिमाचली नाटी, गिद्धा और ऊर्जावान भांगड़ा जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हर प्रस्तुति पर सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। प्रतियोगिताओं में प्रिंस (बीफार्मा) को मिस्टर फ्रेशर, कात्यायनी (बीपीटी) को मिस फ्रेशर, वरुण (एमफार्मा) को मिस्टर पर्सनालिटी और तेजस्विनी ठाकुर (बीफार्मा) को मिस पर्सनालिटी का खिताब प्रदान किया गया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
प्रिंस मिस्टर और कात्यायनी मिस फ्रेशर
Reviewed by SBR
on
September 27, 2025
Rating:
Reviewed by SBR
on
September 27, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group