सोलन कालेज के बीवॉक विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अंतर्गत आयोजित विश्व पर्यटन सप्ताह का समापन कालेज सभागार में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या डा. मनीषा कोहली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। छात्रों को संबोधित करते हुए डा. कोहली ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाएं हैं, जिनका उपयोग स्थानीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर करना चाहिए। उन्होंने विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। बीवॉक विभाग के नोडल अधिकारी डा. मुकेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विभाग ने पूरे सप्ताह विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिनमें कबड्डी, 100 मीटर दौड़, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वाद-विवाद, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कैप्शन राइटिंग, फोटोग्राफी, कोलाज मेकिंग, रेसिपी व्लॉग, वीडियो एडिटिंग, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल थीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्कृति-आधारित मॉडलिंग-शो रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के पारंपरिक परिधानों को पहनकर भारत की विविधता को प्रदर्शित किया। इसके अतिरिक्त पहाड़ी नाटी, पर्यटन पर आधारित लघु नाटिका, गीत और शेरो-शायरी ने उपस्थित जनों का मनमोह लिया। इस सफल आयोजन में विभाग के प्रो. राकेश खाची, प्रो. सौरभ रियाल, प्रो. निशांत, प्रो. डिम्पी, प्रो. कविता, प्रो. खुशबू, प्रो. तनुजा, प्रो. दिव्या, प्रो. पायल, सुमिता चौहान, हीना और ममता शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। रंगोली, नृत्य और मेहंदी प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
Reviewed by SBR
on
September 28, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group