पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में टीटीपी के हमले में शनिवार को 12 पाक सैनिकों की मौत हुई है। दक्षिणी वजीरिस्तान की बादर घाटी में सैन्य काफिले पर यह हमला किया गया। वहीं पाक फौज ने 35 कथित आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। पाक सेना की मीडिया विंग ने बताया है कि 10 से 13 सितंबर के बीच खैबर-पख्तूनख्वा में चलाए गए दो अलग-अलग खुफिया अभियानों में 35 आतंकवादी मारे गए, वहीं 12 सैनिकों की मौत हुई। पाक सेना ने अपने बयान में कहा है कि खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि हमलों में अफगान नागरिक शामिल थे।
पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। पाकिस्तान तालिबान सरकार से उम्मीद करता है कि वह आतंकवादी गतिविधियों के लिए अपनी धरती के इस्तेमाल को रोकेगी। पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान का जिक्र काबुल से उसके रिश्ते को तनावपूर्ण बना सकता है।
सैनिकों की मौत पर प्रधानमंत्री शहबाज ने जताया शोक
खैबर-पख्तूनख्वा के वजीरिस्तान में 12 सैनकों की मौत पर पाक पीएम और राष्ट्रपति ने दुख जताया है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने काबुल से आग्रह किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ न हो। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बाजौर और दक्षिणी वजीरिस्तान में 35 आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूरा देश उन सुरक्षा बलों को सलाम करता है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चट्टान की तरह डटे रहे हैं। पूरा देश ऐसे सैनिकों के साथ खड़ा है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी ‘समय पर और पेशेवर कार्रवाई’ के लिए सेना की तारीफ की है।
टीटीपी ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने ली है। समूह ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने हमले के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों से हथियार भी छीने हैं। यह हमला क्षेत्र में बढ़ती असुरक्षा की चिंता को और बढ़ा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने की अपील की है।
Reviewed by SBR
on
September 14, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group