राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का शुभारंभ

 


राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का सफल व गरिमामय शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का माहौल पूरे दिन उत्साह, खेल-भावना और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा से सराबोर रहा। चैंपियनशिप के संयोजक डॉ. जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कुल आठ कॉलेजों की टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुईं है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी अधिक रोमांचक व चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागी खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक, पीटीए तथा विद्यार्थियों की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे आयोजन को ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. अंजु शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. रुचि रमेश ने महिला खिलाड़ियों के कौशल व अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी विद्यार्थियों को सशक्त बनाते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. अंजु शर्मा ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि हिमाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ी आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। कबड्डी, क्रिकेट, हॉकी और अब इंडोर गेम्स में भी हिमाचल की बेटियाँ उत्कृष्टता की मिसाल बन रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों में कैरियर की संभावनाओं और अनुशासन व निरंतर अभ्यास के महत्व के बारे में भी जागरूक किया






राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में इंटर कॉलेज टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का शुभारंभ Reviewed by SBR on November 17, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.