बिलासपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सदर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मंडी-भराड़ी के पास दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को 226.55 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम गत रात फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान एक युवक अपनी गाड़ी से उतरकर बाहर टहल रहा था। पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 226.55 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस को जब्त कर आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 39 वर्षीय राम अवतार वर्मा निवासी 370 एकता विहार, आरके पुरम, सैक्टर-6 (दिल्ली) के रूप में की गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी राम अवतार वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह खेप कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
Reviewed by SBR
on
November 19, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group