शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, जज ने भी सुना दी अनोखी सजा

 


शादी हर इंसान के जीवन का सबसे खास और भावनात्मक पल होता है। यही वह समय होता है जब दो लोग सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाते हैं। लेकिन चीन में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसमें शादी के सिर्फ एक घंटे बाद ही कपल तलाक लेने कोर्ट पहुंच गया।


शादी के एक घंटे बाद पहुंच गए कोर्ट

चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में एक जोड़े ने शादी के एक घंटे के भीतर ही तलाक की अर्जी दायर कर दी। पति कॉलेज का छात्र था और पत्नी एक नर्स। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ समय बाद उनका ब्रेकअप हो गया था। लड़की अपने प्रेमी को भूल नहीं पाई और उस पर शादी का दबाव डालने लगी। अंततः लड़के ने मजबूरी में शादी के लिए हां कह दी।


शादी के तुरंत बाद झगड़ा

शादी के कुछ ही मिनटों में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों सीधे कोर्ट पहुंच गए। पति का कहना था कि उनके बीच अब कोई भावनात्मक रिश्ता नहीं बचा है, जबकि पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने जानबूझकर शादी की और अब धोखा दे रहा है। पत्नी ने पति से 34 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की।


जज का अनोखा फैसला

कोर्ट ने दोनों की दलीलें शांतिपूर्वक सुनीं और इसके बाद ऐसा फैसला सुनाया कि सभी हैरान रह गए। जज ने तलाक की अर्जी खारिज कर दी और कहा कि यह साबित नहीं हुआ है कि दोनों के बीच भावनात्मक रिश्ता पूरी तरह खत्म हो गया है। इसके बजाय, जज ने दोनों को “हनीमून मनाने” का आदेश दे दिया ताकि वे अपने रिश्ते को एक और मौका दे सकें।

सोशल मीडिया पर चर्चा

जज का यह फैसला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इस फैसले को “सकारात्मक और समझदारी भरा कदम” बता रहा है, तो कुछ यूजर्स का कहना है कि जब रिश्ता नहीं बचा तो जबरन साथ रहने से क्या फायदा।

शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, जज ने भी सुना दी अनोखी सजा शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, जज ने भी सुना दी अनोखी सजा Reviewed by SBR on November 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.