Himachal : केलांग का पारा माइनस 2.5 डिग्री, सुबह-शाम बढ़ रही ठंड, अभी बारिश के आसार नहीं

 


हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अब दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम तापमान केलांग में -2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 31 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और देर शाम ठंड का असर तेज हो गया है। वहीं निचले इलाकों में दिन के समय हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।


शिमला, कुफरी, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले सप्ताह तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा पडऩे के संकेत हैं और मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि जल्द ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो सकता है।


प्रदेश के प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान


राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, पर्यटन स्थल कुफरी में 3.5 डिग्री, वहीं मनाली में 4.8 डिग्री, धर्मशाला में 10.1 डिग्री, ऊना में 11.3 डिग्री, मंडी में 8.4 डिग्री, सोलन में 7.1 डिग्री, हमीरपुर में 9.5 डिग्री और बिलासपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे ठंडा स्थान केलांग रहा, जहां पारा -2.5 डिग्री तक लुढक़ गया।

Himachal : केलांग का पारा माइनस 2.5 डिग्री, सुबह-शाम बढ़ रही ठंड, अभी बारिश के आसार नहीं Himachal : केलांग का पारा माइनस 2.5 डिग्री, सुबह-शाम बढ़ रही ठंड, अभी बारिश के आसार नहीं Reviewed by SBR on November 10, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.