महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी में 14 नवंबर को वार्षिक सांस्कृतिक समारोह समन्वय बड़े उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया। समारोह के दौरान सत्र 2025-26 में दाखिल हुए नए विद्यार्थियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया, जिसके चलते पूरा परिसर उत्सव के रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने वाले मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीता। भांगड़ा, गिद्धा, हिमाचली नाटी और हरियाणवी लोकनृत्य के साथ-साथ आधुनिक नृत्यों व फ्यूजन परफॉर्मेंस ने मंच को जीवंत बनाए रखा। छात्रों की इसी रचनात्मकता ने विश्वविद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
समारोह के आकर्षण केंद्र रहे रैंप वॉक व टैलेंट प्रतियोगिताएं, जिसमें मुस्कान को मिस एमएयू, सार्थक को मिस्टर एमएयू, अमन यादव को मिस्टर पर्सनालिटी, श्वेता शर्मा को मिस चार्मिंग का खिताब प्रदान किया गया। विजेताओं को तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रो. पंकज नांगलिया, विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक,फैकल्टी सदस्य तथा भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान पूरा विश्वविद्यालय सांस्कृतिक उत्सव के रंगों में रंगा रहा।
Reviewed by SBR
on
November 15, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group