हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मोबाइल डिवाइस सिक्योरिटी पर पांच दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ हुआ। इसका संयुक्त आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, यूआईटी-एचपीयू और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) मोहाली द्वारा किया है। यह पहल भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता परियोजना के अंतर्गत है। यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में यूआईटी के निदेशक प्रोफेसर एजे सिंह मुख्यातिथि रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में हरप्रीत बावा, परियोजना प्रबंधक, सी-डैक मोहाली एवं परियोजना समन्वयक उपस्थित रहे। डाक्टर अंजलि शर्मा सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग और बूट कैंप की समन्वयक ने मुख्यातिथि, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। सह-समन्वयक डाक्टर नीतू धीमान ने बताया कि इस बूट कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधार्थियों को मोबाइल डिवाइस सुरक्षा के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और 5-जी तकनीक के युग में अत्यंत प्रासंगिक है। कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर श्याम चंद और विभागाध्यक्ष डाक्टर नीरू शर्मा ने सी-डैक मोहाली की विशेषज्ञ टीम सुमैरा फारूक, अक्षय कुमार और शिल्पा चंदेल के तकनीकी योगदान की सराहना की।
बूट कैंप में करवाए 12 सत्र
बूट कैंप में एचपीयू, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, एनआईटी और सी-डैक मोहाली के विशेषज्ञों द्वारा कुल 12 सत्र करवाए जा रहे हैं, जिनमें मोबाइल परिवेश में सुरक्षा, मोबाइल इकोसिस्टम में गोपनीयता एवं अनुपालन, मोबाइल डिवाइस सुरक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका, उभरते मोबाइल खतरे और एड हॉक नेटवर्क में सिबिल हमले जैसे विषय शामिल हैं। विशेषज्ञ व्याख्यानों के साथ सी-डैक के विशेषज्ञों द्वारा हैंड्स-ऑन सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिभागियों को मोबाइल और नेटवर्क सुरक्षा के नवीनतम उपकरणों, तकनीकों और व्यावहारिक अनुप्रयोगों का अनुभव प्रदान किया जा रहा है। इस बूट कप में देश के विभिन्न संस्थानों से आए 100 से अधिक विद्यार्थी और शोधार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के समापन में विभागाध्यक्ष डाक्टर नीरू शर्मा ने मुख्यातिथि, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
Reviewed by SBR
on
November 12, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group