राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट की एनएसएस इकाई ने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गोद ली गई पंचायत नबाही में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामूहिक रूप से स्वच्छता गतिविधियों को सशक्त करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर परिसर की सफाई से हुई। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों ने गाँव की गलियों, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों को भी साफ किया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को स्वच्छता, प्लास्टिक प्रबंधन, कचरे का पृथक्करण और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
पंचायत प्रधान और अन्य पंचायत सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर अभियान में योगदान दिया। ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गाँव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने का संकल्प लिया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रीति और डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अभियान विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं और ग्रामीण समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.आर. कौंडल ने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन शैली का अभिन्न अंग है और युवा वर्ग के माध्यम से समाज में व्यापक बदलाव संभव है।
नबाही पंचायत में चलाया स्वच्छता अभियान
Reviewed by SBR
on
September 22, 2025
Rating:
Reviewed by SBR
on
September 22, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group