एलआईसी माल रोड शाखा ने किया ग्राहकों को सम्मानित


 एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) माल रोड शाखा ने होटल पीटरहॉफ में अभिकर्ताओं के सम्मान में एक भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक नितिन मन्हास, सहायक शाखा प्रबंधक मेघराज शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक हिमांशु शर्मा तथा वरिष्ठ व्यवसाय सहयोगी मंदीप कंवर विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस सम्मान समारोह में लगभग 150 अभिकर्ताओं ने भाग लिया एलआईसी की विभिन्न नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया।


वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्रवण शर्मा ने बताया कि माल रोड शाखा अब तक 12.50 करोड़ रुपए का प्रीमियम अर्जित कर चुकी है और कुल 2700 पॉलिसी जारी की गई हैं। अभिकर्ताओं की मेहनत से शाखा निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर रही है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री महेंद्र लाल वर्मा, विजय वती, जोगिंदर लाल और शकुंतला राणा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। श्रवण शर्मा ने यह भी बताया कि मंदीप कंवर की टीम 600 पॉलिसियां पूरी कर पूरे शिमला मंडल में दूसरे स्थान पर रही है। कार्यक्रम के अंत में सभी अभिकर्ताओं को सामूहिक भोज भी करवाया गया।

एलआईसी माल रोड शाखा ने किया ग्राहकों को सम्मानित एलआईसी माल रोड शाखा ने किया ग्राहकों को सम्मानित Reviewed by SBR on September 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.