सोशल मीडिया पर हिमाचल नंबर वन, 11,775 फ़ॉलोअर्स का लक्ष्य निर्धारित

 


राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के रेड रिबन क्लब (आरआरसी) ने हिमाचल प्रदेश को प्रथम फेज़ में प्रथम स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। यह उपलब्धि हाल ही में आयोजित नाको (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) की समीक्षा बैठक में साझा की गई है। नाको द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने कुल 1120 फ़ॉलोअर्स प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। इनमें से अकेले 983 फॉलोअर्स राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर आरआरसी के छात्रों द्वारा जोड़े गए जो कि सबसे बड़ा व्यक्तिगत योगदान है। वहीं दूसरे स्थान पर मुंबई रहा, जहां से कुल 1100 फ़ॉलोअर्स प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश रहा है जहां से मात्र 224 फॉलोअर्स मिले।


राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य डा. पीएस कटवाल ने कहा कि 30 सितंबर 2025 के बाद नाको के अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक द्वारा सभी राज्यों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। नाको के प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब और एक्स पर 11,775 फ़ॉलोअर्स का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में बिलासपुर आरआरसी का योगदान प्रदेश को न केवल लक्ष्य तक पहुंचाने बल्कि उसे पार करने में भी मदद करेगा। इस अवसर पर कालेज के वाइस प्रिंसीपल प्रो. प्रेमजीत और प्रो. प्रेमजीत, प्रो. रंजीत, डा. रितु शर्मा, डा. भूमेंद्र जसवाल और डा. विजय ने कालेज की नोडल अधिकारी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।


सहयोग करते रहेंगे

रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डा. सोनिया राठौर ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण और उत्साह से इस अभियान में भाग लिया, वह प्रेरणादायक है। आने वाले समय में भी इसी तरह का सहयोग और प्रदर्शन बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।


छात्रों ने रोशन किया नाम

प्राचार्य डा. पीएस कटवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों के परिश्रम और जागरूकता का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हिमाचल नंबर वन, 11,775 फ़ॉलोअर्स का लक्ष्य निर्धारित सोशल मीडिया पर हिमाचल नंबर वन, 11,775 फ़ॉलोअर्स का लक्ष्य निर्धारित Reviewed by SBR on September 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.