शिक्षकों ने सीखी संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण की विधियां

 


राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई सत्त एवं व्यापक मूल्यांकन पहल के तहत नालागढ़ ब्लॉक में शिक्षकों का विशेष प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 28 जुलाई से 20 सितंबर तक नालागढ़ में चला, जिसमें नालागढ़, रामशहर और पट्टा महलोग खंड के लगभग 800 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का संचालन कन्वर्जीनियस की ओर से मास्टर ट्रेनर पलक भारद्वाज ने किया। उन्होंने बताया कि बीपीओ और बीईईओ नालागढ़ का विशेष सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में अहम रहा।


प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूल्यांकन को केवल परिणाम मापने का साधन न मानकर, बल्कि छात्रों की सीखने की प्रक्रिया में सुधार का उपकरण बनाने के लिए तैयार करना था। इस दौरान शिक्षकों को संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण, अधिगम परिणाम आधारित मूल्यांकन, ब्लूम्स टैक्सोनॉमी और एनसीएफ दक्षताओं की रूपरेखा से अवगत करवाया गया। यह पहल हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत पूरे राज्य के 33 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की राज्य स्तरीय योजना का हिस्सा है।

शिक्षकों ने सीखी संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण की विधियां शिक्षकों ने सीखी संतुलित प्रश्नपत्र निर्माण की विधियां Reviewed by SBR on September 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.