महिलाओं को बांटी 350 हाइजीन किट

 


आस्था मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा भांबला मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल परिसर में रविवार को एक निशुल्क बहुविशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान महिलाओं को 350 हाइजीन किट्स दी गई। इसके अलावा एक को व्हीलचेलयर दी गई। इस शिविर का उद्देश्य आम जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराना रहा। शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने किया, जबकि इस अवसर पर स्थानीय विधायक दिलीप ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. अरुण चंदेल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा. आदित्य शर्मा, डा. बंदना जग्गी एवं डॉ. तनु वर्मा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. अक्षा कौर (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. मंजुल शर्मा, डॉ. परमोद सिंहा, डॉ. शैलेन्द्र रावल, डॉ. अभिजात (आंतरिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. नीरज शर्मा (त्वचा रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुनील ठाकुर (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुशील पुंडीर (रेडियोलॉजिस्ट) शामिल रहे।



इस शिविर में लगभग 1530 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लोगों को निशुल्क लैब टेस्ट, अल्ट्रासाउंड जांच, बीएमडी टेस्ट, दवाइयों का वितरण किया गया। महिलाओं को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वच्छता हाइजीन किट्स प्रदान की गईं। शिविर की सफलता में मार्केटिंग प्रतिनिधि अजय कुमार, सतीश कुमार, चेत राम राणा, विनय ठाकुर, दिलीप, भूपेंद्र ठाकुर एवं ललित सरोच सहित प्रबंधन टीम के राकेश चंदेल, संजीव कुमार एवं मनोज धीमान, फार्मेसी से अक्षय गौतम, मार्केटिंग से विजय गौतम, नर्सिंग व सहायक स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हॉस्पिटल के निदेशक डा. बंदना जग्गी एवं डा. अरुण चंदेल ने शिविर में पधारे सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

महिलाओं को बांटी 350 हाइजीन किट महिलाओं को बांटी 350 हाइजीन किट Reviewed by SBR on September 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.