हमीरपुर की जानी-मानी युवा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि पुरी को अब हिम सिने एंड अचीवर्स अवार्ड में बेस्ट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह अवार्ड 20 सितंबर को शिमला के गेयटी थियेटर में प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की नामचीन हस्तियां, गायक, निर्देशक, अभिनेता और प्रभावशाली श िसयतें मौजूद रहीं। यह उपलब्धि न केवल अंजलि पुरी के लिए, बल्कि पूरे हमीरपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बता दें कि इससे पहले अंजलि को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रूपाली गांगुली और अंकित राज द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
अंजलि ने वर्ष 2022 में कंटेंट क्रिएशन की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में कड़ी मेहनत के बाद अब महज 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। सोशल मीडिया पर अंजलि के कंटेंट को लोग खूब पसंद करते हैं और वह अब तक कई बड़े ब्रांड्स के लिए भी काम कर चुकी हैं। अंजलि पुरी हमीरपुर शहर से ताल्लुक रखती हैं और इन्फ्लुएंसर के तौर पर सोशल मीडिया में एक चर्चित चेहरा बन चुक हैं। वे अब तक इंस्टाग्राम पर 300 से अधिक ब्रांड्स के लिए कंटेंट क्रिएशन कर चुकी हैं। इनमें लोकल से लेकर कई नेशनल ब्रांड्स भी शामिल हैं। अंजलि हमीरपुर कालेज में फाइनल ईयर की छात्रा हैं।
Reviewed by SBR
on
September 24, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group