घनागुघाट स्कूल में सालाना समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य युवाओं को उत्तरदायी नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए आज एक चुनौती बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा आरंभ चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान इस दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने सभी से युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।
इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वालों छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं, डा. शांडिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे की समस्या से निपटने के लिए सभी स्तरों पर गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के अस्पतालों में होने वाले मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऐप विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अस्पतालों में विभिन्न परीक्षणों के शूल्क जमा करवाने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इस दौरान डा. स्वस्थ्य मंत्री शांडिल और विधायक संजय अवस्थी ने छात्रों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया। घनागुघाट स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने इस अवसर पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
Reviewed by SBR
on
December 09, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group