Indigo Crisis: नहीं थम रहा इंडिगो संकट, दिल्ली-अहमदाबाद सहित कई शहरों से उड़ानें रद्द

 


निजी क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 13 उड़ानें या तो रद्द हैं या नहीं चल रही हैं। इनमें आठ प्रस्थान उड़ानें और पांच आगमन उड़ानें हैं। इसी तरह से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आज सुबह आठ बजे तक 16 उड़ानें रद्द होने का ऐलान किया गया। इनमें नौ आगमन और सात प्रस्थान उड़ानें हैं। अन्य शहरों से भी इसी तरह उड़ानें के रद्द होने का समाचार है। उल्लेखनीय है कि इस महीने अब तक इंडिगो की पांच हजार से अधिक उड़ानें रद्द रही हैं।


उधर, कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद विजय कुमार (विजय वसंत) ने इंडिगो उड़ान संकट पर मंगलवार को संसद में चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। सांसद वसंत ने इस नोटिस में सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि सरकार ने यह जानते हुए भी कि एयरलाइन परिचालन संकट में आने वाला है, कोई कार्रवाई करने में विफल रही। बिना किसी चेतावनी के एक सप्ताह में एक हजार से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे लाखों यात्री फंस गए। उन्होंने अपने नोटिस में लिखा कि सरकार और डीजीसीए को रोस्टरिंग और परिचालन संबंधी समस्याओं की पहले से जानकारी थी, लेकिन उन्होंने स्थिति बिगडऩे तक हस्तक्षेप करने का इंतज़ार किया। सांसद वसंत ने संकट के दौरान अन्य एयरलाइनों के हवाई किराए को महंगा करने की भी आलोचना की और सरकार की देरी को सार्वजनिक कर्तव्य की गंभीर उपेक्षा बताया।

Indigo Crisis: नहीं थम रहा इंडिगो संकट, दिल्ली-अहमदाबाद सहित कई शहरों से उड़ानें रद्द Indigo Crisis: नहीं थम रहा इंडिगो संकट, दिल्ली-अहमदाबाद सहित कई शहरों से उड़ानें रद्द Reviewed by SBR on December 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.