जिला प्रशासन सोलन ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। प्रशासन 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाएगा, जिसके तहत बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण, सडक़ किनारे किए गए कब्जे और सार्वजनिक स्थानों पर बनाई गई अनधिकृत ढांचों को हटाया जाएगा। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम सोलन पूनम बंसल करेंगी, जबकि नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन और विद्युत बोर्ड की संयुक्त टीमें सहयोग करेंगी। एसडीएम पूनम बंसल ने बताया कि शहर में लंबे समय से अवैध कब्जों की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पहले कई बार चेतावनियां और नोटिस जारी किए गए, लेकिन कई लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसे में अब प्रशासन ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए पीला पंजा लगाकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान किसी व्यक्ति या व्यापारी को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि शहर को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जो भी निर्माण बिना अनुमति या सरकारी भूमि पर किया गया है, उसे हटाया जाएगा।
लोग अतिक्रमण को हटाने में सहयोग करें
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी ऐसे अतिक्रमणों को हटाने में सहयोग करें, ताकि उन्हें किसी तरह की अतिरिक्त क्षति न उठानी पड़े। क्रमवार कार्रवाई के लिए प्रशासन ने शहर को विभिन्न जोनों में बांटा है। पहले चरण में मुख्य बाजार, बस स्टैंड, ओल्ड डीसी. ऑफिस रोड में अवैध निर्माणों को हटाया जाएगा। अभियान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
Reviewed by SBR
on
December 08, 2025
Rating:


No comments:
Welcome TO SBR Group